सलूणी-सुंडला-डियूर-लचोड़ी में लगी फुट आपरेटिंग वॉश बेसिन        

सलूणी। उपमंडलीय प्रशासन की ओर से इलाके के दस मुख्य जगहों पर लोगों की सुविधा के लिए फुट आपरेटिंग वॉश बेसिन स्थापित किए हैं। बताते चलें कि लॉकडाउन के बाद खुले बाजारों में भीड़ अधिक होने के चलते बाजारों में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी जहां लोग आसानी से बिना छुए दूरी बनाकर हाथ साफ  कर सकें। लोगों की इसी समस्या को समझते हुए उपमंडलीय प्रशासन की ओर यह व्यवस्था की। इन फुट आपरेटिंग वाश बेसिन में लोग नल को हाथ लगाए बिना दूरी बनाकर अपने हाथों को बार-बार साफ कर सकते हैं। उपमंडलीय प्रशासन की ओर से संयुक्त कार्यालय भवन परिसर, सलूणी, सुंडला, डियूर, लचोड़ी, ब्रंगाल, तेलका, किहार व सुरंगानी बाजार में फुट आपरेटिंग वॉश बेसिन स्थपित किए गए है। सोमवार को एसडीएम सलूणी किरन भड़ाना ने सुंडला बाजार में स्थापित की गई फुट आपरेटिंग वाश बेसिन का विधिवत तरीके से शुभारंभ किया गया। एसडीएम सलूणी किरन भड़ाना ने कहा कि यह व्यवस्था कोरोना वायरस को रोकने में दूरी बनाए रखने के लिए कारगर सिद्ध होगी और भविष्य में भी यह लोगों के काम आएगी। इस मौके पर व्यापार मंडल सुंडला के प्रधान शशि देवल व पूर्व प्रधान उाम सिंह सहित दुकानदार मौजूद रहे।