सिमनी में पकड़ी 402 ग्राम चरस

डलहौजी-खैरी कस्बे के सिमनी संपर्क मार्ग पर 402 ग्राम चरस सहित एक तस्कर को दबोचने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ  मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को पुलिस रिमांड हेतु अदालत में पेश किया जा रहा है। आरोपी पर चरस तस्करी के आरोप में पहले भी दो मामले चंबा व तीसा पुलिस थाना में दर्ज हैं। पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई के मुख्य आरक्षी अनुज कुमार की अगुवाई में टीम ने सिमनी संपर्क मार्ग के पास नाका लगा रखा था। इसी दौरान वहां से पैदल गुजर रहा संजु पुत्र चैंका वासी गांव गडि़यारा पुलिस टीम को देखकर घबरा गया। पुलिस को संजू की गतिविधियां संदिग्ध दिखने पर पूछताछ के लिए रोका गया। पुलिस ने संजू की शक के आधार पर तलाशी लेने दौरान कब्जे से 402 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेने के बाद चरस खेप की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ जारी रखे हुए है। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने सिमनी संपर्क मार्ग पर 402 ग्राम चरस सहित एक तस्कर के पकडे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने दोहराया कि जिला में सक्रिय चरस माफिया की धरपकड हेतु अभियान लगातार जारी रहेगा। बहरहाल, पुलिस ने सिमनी संपर्क मार्ग पर 402 ग्राम चरस सहित एक तस्कर को गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया है।