हरियाणा में स्कूल खोलने की कवायद शुरू

सरकार ने सभी डीईओ को जिलों में कमेटी बनाकर मामले पर चर्चा करने को कहा

चंडीगढ़ – देश में पहली जून से शुरू हुए अनलॉक-1 में हरियाणा सरकार ने स्कूलों को खोलने की कवायद शुरू कर दी है। इस संबंध में बुधवार को हरियाणा शिक्षा निदेशालय पंचकूला ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को कमेटियां बनाकर स्कूल खोलने के विषय पर जिलावार चर्चा करके एक रिपोर्ट सात जून तक उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। कोरोना महामारी के दौरान स्कूलों को बंद कर दिया गया था। अब राष्ट्रीय स्तर पर लॉकडाउन की अवधि को समाप्त किया जा रहा है। ऐसे में मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय द्वारा स्कूलों को खोले जाने के संबंध में दिशा-निर्देश बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। एनसीआरटी द्वारा इस संदर्भ में मॉड्यूल बनाया जा रहा है। प्रदेश ने भी स्कूलों को खोलने के संदर्भ में दिशा-निर्देश बनाए जाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विद्यार्थियों को संक्रमण से बचाते हुए स्कूल को दोबारा चलाया जा सके। प्रदेश की सिफारिश केंद्र को भेजे जाने के लिए चर्चा की जा रही है। इस संदर्भ में प्रत्येक जिला में एक कमेटी का गठन चार जून तक करके इस पर व्यापक चर्चा कर अपनी रिपोर्ट सात जून तक भेजनी होगी।