एक साल का किराया किया जाए माफ

डलहौजी में व्यापार मंडल डलहौजी के प्रतिनिधिमंडल ने नगर परिषद अध्यक्ष से उठाई मांग

डलहौजी-व्यापार मंडल डलहौजी के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को नगर परिषद अध्यक्ष मनोज चंद से मुलाकात कर कोरोना काल के दौरान व्यापारियों को पेश आ रही समस्याओं का हल मांगा। उन्होंने साथ ही नगर परिषद की परिधि में आने वाली दुकानों व व्यापारिक परिसरों का एक वर्ष का किराया सहित तमाम शुल्कों को माफ कर राहत पहुंचाने का आग्रह भी किया। व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई राकेश चौभियाल ने की। इस मौके पर व्यापार मंडल के महासचिव राजेंद्र कोहली व संगठन सचिव एवं प्रवक्ता गुरचरण कपूर भी मौजूद रहे। प्रवक्ता गुरचरण कपूर ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते डलहौजी में गत तीन माह से डलहौजी की सभी छोटी बड़ी दुकानें, होटल, रेस्टोरेंट सहित अन्य कई व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद पड़ें हैं। जबकि सरकार द्वारा दी जा रही रियायतों के बावजूद भी यहां का व्यापार पूरी तरह ठप है। अधिक्ततर दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी है वहीं जो दुकानें खुली है वह भी मंदी की मार झेल रहे हैं। जिसका मुख्य कारण है कि यहां का व्यापार पूरी तरह पर्यटन उद्योग पर निर्भर होना है किसी भी टूरिस्ट प्लेस और हिल स्टेशन का कारोबार तभी चमकता है जब टूरिस्ट आते है, लेकिन फिलहाल कोरोना और लॉकडाउन की वजह से टूरिज्म कारोबार पर ग्रहण लग चुका है। इसके साथ ही डलहौजी के शिक्षण संस्थान भी बंद पड़े हैं। बाजारों में भी आवजाही न के बराबर है। ऐेसे में मांग पत्र के माध्यम से नगर परिषद अध्यक्ष से किराये सहित वसूले जाने वाले शुल्कों को एक वर्ष तक माफ  करने की मांग प्रमुखता से उठाई गई है। उधर, नगर परिषद अध्यक्ष मनोज चंद ने बताया व्यापारियों की मांगों को शीघ्र ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष उठाकर व्यापारियों को राहत दिलवाने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।