चंडीगढ़ में तीन नए कोरोना केस, 368 हुए मामले, अभी 60 एक्टिव मरीज

चंडीगढ़ – चंडीगढ़ शहर में बुधवार सुबह कोरोना के तीन नए केस सामने आए हैं। सभी सेक्टर-25 के रहने वाले हैं और मंगलवार को पॉजिटिव आए शख्स के संपर्क में आए थे। शहर में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 368 हो गए हैं, जिनमें से 60 अभी एक्टिव हैं। मंगलवार को सेक्टर-25 कॉलोनी में 35 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव आया था। उनके संपर्क में रहे चार लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह व्यक्ति सेक्टर-35 स्थित पंजाब गवर्नमेंट ऑफिस में कार्यरत है। चार जून को अंतिम बार वह ऑफिस गया था। ऑफिस में उसके संपर्क में 18 लोग थे। इन सभी के भी सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से सात चंडीगढ़ के हैं। दस कम्युनिटी कांटेक्ट हैं, इनमें से किसी में कोरोना के लक्षण नहीं हैं। चंडीगढ़ में मंगलवार को भी सात कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे। उत्तरप्रदेश से शादी में शरीक होकर लौटे खुड्डा अलीशेर के दंपती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अब उनके संपर्क में आने से परिवार के 74 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्तिए 55 वर्षीय महिला और दो साल के बच्चे को भी कोरोना हो गया है।