दादी मां के नुस्‍खे

*  नींबू के नियमित उपयोग से दांतों की सफेदी बरकरार रहती है।

*  हर दिन सुबह गुनगुने गर्म पानी में नींबू  का रस और शहद मिलाकर पीने से वजन नियंत्रित रहता है।

*  गर्म पानी में नींबू डालकर धीरे-धीरे पीने से हिचकी कम करने में मदद मिलती है।

*  हल्दी चंदन के पेस्ट से दाग-धब्बे कम होते हैं और पिंपल भी खत्म हो जाते हैं।

*  दूध में हल्दी मिलाकर पीने से जोडा़ें के दर्द से राहत मिलती है।

* गाय के शुद्ध देशी घी की कनपटी पर मालिश करने से नजर तेज होती है।

* पेट फूल रहा है तो एक चौथाई चम्मच सोडा पानी में डालकर पिएं।

Email : feature@divyahimachal.co

पाठकों से- अगर आपको कोई घरेलू स्वास्थ्य नुस्खा आता है, तो आप भी इस स्तंभ में शामिल हो जाइए। आपके नुस्खे हम नाम सहित प्रकाशित करेंगे।