देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के आए 9887 मामले, इटली को पीछे छोड़ छठे स्थान पर पहुंचा भारत

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 9887 मामले सामने आए हैं, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 2136 लाख हो गई है तथा भारत विश्व में सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में छठे स्थान पर पहुंच गया है। इस दौरान कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक 294 लोगों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या 6642 हो गई है। भारत संक्रमितों के मामले में इटली को पीछे छोड़ कर दुनिया भर में छठे स्थान पर पहुंच गया है। इटली में 234531 लोग इससे संक्रमित हैं तथा 33774 लोगों की मौत हुई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 9887 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर संक्रमितों की संख्या बढ़कर 236657 हो गई। इस दौरान 294 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 6642 हो गई। देश में इस समय कोरोना के 115942 सक्रिय मामले हैं, जबकि 114073 लोग इस महामारी से निजात पाने में कामयाब हुए हैं।