(इग्नू) में एमए संस्कृत के लिए प्रवेश शुरू, वर्चुअल समारोह में दो वर्षीय एमए संस्कृत कार्यक्रम का किया शुभारंभ

शिमला – इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई, 2020 से प्रारंभ होने वाले सत्र से दूरस्थ शिक्षा पद्धति के माध्यम से संस्कृत में मास्टर डिग्री (एमए संस्कृत कार्यक्रम) शुरू किया है। 24 जून को इग्नू मुख्यालाय दिल्ली में आयोजित वर्चुअल समारोह में दो वर्षीय एमए संस्कृत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रारंभिक तौर पर हिमाचल प्रदेश स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र, राजकीय महाविद्यालय, मंडी सहित देशभर के 35 अध्ययन केंद्रों पर इस डिग्री कार्यक्रम को संचालित किया जाएगा। मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी संकाय में स्नातक डिग्री धारक इग्नू के एमए संस्कृत कार्यक्रम में प्रवेश ले सकता है। इग्नू के जुलाई, 2020 सत्र के लिए दूरस्थ शिक्षा पद्धति के माध्यम से एमए संस्कृत कार्यक्रम सहित विभिन्न मास्टर/बैचलर डिग्री, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, जो 31 जुलाई तक चलेगी। साथ-ही-साथ विश्वविद्यालय के विभिन्न मास्टर/बैचलर डिग्री, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट ऑनलाइन कार्यक्रमों में भी प्रवेश चल रहा है। उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक अभ्यर्थी इग्नू वैबसाइट पर 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। छात्र पहले से जुलाई 2019 सत्र में विभिन्न बैचलर/मास्टर डिग्री (वार्षिक पद्धति) तथा जनवरी 2020 सत्र में बैचलर/मास्टर डिग्री (सेमेस्टर पद्धति) कार्यक्रम में पंजीकृत है। वे भी जुलाई 2020 से प्रारम्भ होने वाले सत्र के लिए द्वितीय/तृतीय वर्ष तथा अगले सेमेस्टर में 30 जून, 2020 तक ऑनलाइन पुनः पंजीकरण करवा सकते हैं।