कोरोना के दो मरीज ठीक

चंबा में दो महीने में 27 लोगों ने जीती महामारी से जंग; स्वस्थ होकर घर को लौटे, नौ केस अभी एक्टिव

चंबा –जिला चंबा में गत दो माह के दौरान 27 लोग कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ होकर वापस घर लौट चुके हैं। रविवार को भी कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वाले दो लोगों को आवश्यक हिदायतों के साथ छुट्टी दे दी गई है। ये लोग अब घर में होम क्वारंटाइन की अवधि काटेंगे। इसके बाद अब जिला में कोरोना वायरस के नौ एक्टिव केस बचे हैं। इन नौ कोरोना पॉजिटिव का जिला कोविड केयर सेंटर बालू में उपचार चल रहा है। सीएमओ चंबा डा. राजेश गुलेरी ने खबर की पुष्टि की है। जिला में गत पांच अप्रैल से लेकर 14 जून तक जिला में कोरोना वायरस पॉजिटिव के कुल 36 मामले सामने आए हैं। इनमें शुरुआती दौर के चार लोगों का नेरचौक मंडी और दो मरीजों का टांडा में उपचार किया गया है। इसके बाद चंबा जिला में कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों को जिला कोविड केयर सेंटर बालू निगरानी में रखा गया है, जबकि एक तिबेतन मूल की महिला का डलहौजी में उपचार किया गया। चंबा जिला में सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि कोरोना वायरस के सामने आए मरीजों में बीमारी के कोई लक्ष्ण नहीं पाए गए हैं। चंबा जिला में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 62 फीसदी से अधिक है। चंबा जिला में अब तक सामने आए 36 कोरोना वायरस पॉजिटिव में 27 मरीज उपचार के दौरान स्वस्थ भी हो चुके हैं। इन सभी ने चिकित्सीय निगरानी में कोरोना को मात दी है। शेष नौ मरीजों का फिलहाल कोविड केयर सेंटर बालू में उपचार किया जा रहा है।

अब तक साढ़े पांच हजार लोगों के लिए सैंपल

सीएमओ चंबा डा. राजेश गुलेरी ने बताया कि चंबा जिला में साढे़ पांच हजार से अधिक लोगों के सैंपल एकत्रित किए गए हैं। इसमें बाहरी राज्यों व जिलों से आने वाले लोगों पर विशेष तौर से फोकस किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला में 36 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 27 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि चौदह जून तक चंबा जिला में कोरोना पॉजिटिव के नौ एक्टिव केस हैं।