पंचरुखी बाजार खोलने पर सबकी अलग राय; कुछ दो बजे, तो कुछ शाम आठ बजे तक दुकानें खोलने के पक्ष में

पंचरुखी – पंचरखी व इसके आसपास के बाजारों में कम ही लोग ग्राहक नजर आ रहे हैं। दुकानदार ग्राहकों के इंतजार में बैठे हुए हैं। हालांकि कुछ दुकानों में लोग खरीददारी करते नजर आए, जबकि काफी लोग बिना वजह बाजार में घूम रहे थे। ऐसे में पंचरुखी में विभिन्न व्यापारियों व दुकानदारों द्वारा बाजार बंद करने का समय घटाने की मांग बाजार कमेटी पंचरुखी से की गई है। व्यापारियों का मत है कि पंचरुख़ी बाजार पहले की तरह दो बजे तक ही खुला रहे, परंतु चिकन, मटन सहित अन्य दुकान मालकों का मत है कि बाजार शाम 8 बजे तक खुला रहे। बाजार कमेटी द्वारा इस विषय पर विचार किया गया। उन्होंने यह निर्णय लिया कि बाजार खुलने का समय व्यापारियों की उनकी अपनी इच्छा अनुसार रहेगा। इसमें बाजार कमेटी को कोई आपत्ति नहीं होगी। हालांकि यह निर्णय कुछ व्यापारियों को अच्छा नहीं लगा। अब देखना है कि इस फैसले से असंतुष्ट लोग क्या कदम उठाते हैं ।