मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने घोषणा की, अब हिंदी में कीजिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने घोषणा की कि राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी ने हिंदी में भी राष्ट्रीय अभ्यास मोबाइल ऐप तैयार किया है, जिससे छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हिंदी में तैयारी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अब तक 9ः50 लाख छात्रों ने यह मोबाइल ऐप डाउनलोड किया है और करीब 16ः30 लाख परीक्षाएं इसके जरिए हो चुकी है। हिंदी मोबाइल ऐप आने से हिंदी भाषी छात्र प्रतियोगिता परीक्षाओं का मॉक टेस्ट कर सकते हैं। उन्होंने ट््वीट किया कि मुझे यह बताते हुए  खुशी हो रही है कि आज राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी के महानिदेशक ने  एक और  बेहतरीन पहल की है। ‘नेशनल टेस्ट अभ्यास’ ऐप में अब अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी के पेपर्स भी सम्मिलित किए गए हैं। छात्र काफी समय से हिंदी में पेपर्स की मांग कर रहे थे। यह कदम छात्रों की मांग को देखते हुए उठाया है।