सियूल में महिला ने लगाई छलांग 

थस्युंदा पुल के पास तैरता मिला शव, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की छानबीन

सलूणी – उपमंडल की सियूल खड्ड में महिला ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान मसुमा पत्नी इकबाल वासी गांव बनोड़ी पंचायत सनूंह के तौर पर की गई है, जो कि मानसिक तौर से परेशान बताई गई है। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कालेज भिजवा दिया है। मृतका के शव का पोस्टमार्टम रविवार को होगा। पुलिस ने परिजनों के ब्यान दर्ज करने के बाद आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। बनोड़ी गांव की मसुमा शुक्रवार शाम अपने पति के संग अधवारी से वापस लौटी थी। रात करीब नौ बजे मसुमा अचानक घर से लापता हो गई। परिजनों ने अपने स्तर पर मसुमा की हर जगह तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। इसी बीच शनिवार दोपहर बाद लोगों ने सियूल खड्ड में थस्यूंदा पुल के समीप एक महिला का शव तैरता देखा। लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। इसी बीच खड्ड से शव मिलने की बात फैलते ही महिला के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। जहां परिजनों ने शव की पहचान लापता मसुमा के तौर पर की। पुलिस ने लोगों के सहयोग से महिला के शव को खड्ड से निकालकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाने के साथ मौके की औपचारिकताएं निपटाई। परिजनों ने मसुमा की मौत को लेकर किसी तरह का संदेह जाहिर नहीं किया है। आरंभिक जांच में पाया गया है कि मसुमा ने खड्ड में छलांग लगाकर जान दी है। हालांकि पुलिस घटना के विस्तृत कारणों की जांच में जुटी है। उधर, किहार पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र ठाकुर ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि महिला की मौत की सही वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लग पाएगा। फिलहाल परिजनों के ब्यान दर्ज कर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है।