अनुशासन समिति की बैठक टली

अब उपाध्यक्षों और महासचिवों से होगी संगठन पर मंत्रणा

शिमला – कांग्रेस पार्टी ने अनुशासनात्मक कमेटी की बैठक को फिलहाल टाल दिया है। यह बैठक गुरुवार को शिमला में होनी थी, जिसे फिलहाल टाला गया है। बैठक में मामला मंडी से उठ रहे विद्रोह को लेकर लाया जाना है, क्योंकि वहां पर खासा घमासान शुरू हो गया है। मंडी जिला के कुछ नेताओं ने एक पत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखा, तो वहीं कौल सिंह को लेकर विरोध शुरू हो गया। ऐसे में अब सूचना मिल रही है कि कुछ अन्य लोगों ने प्रदेशाध्यक्ष को हटाने की मांग को लेकर प्रस्ताव भेज दिया है, मगर यह सब कहां से शुरू हुआ। यह सब उस लंच डिप्लोमेसी से शुरू हुआ, जो शिमला में कौल सिंह ठाकुर के घर पर हुई। अभी एक और बैठक शुक्रवार तक शिमला में इन नेताओं की संभावित है, जिसके लिए कई और नेताओं से भी बातचीत हो चुकी है। इनका कहना है कि संगठन ठीक नहीं चल रहा, मगर सीधे रूप से ऐसा बोल भी नहीं रहे। अपरोक्ष रूप से इन्होंने संगठन के खिलाफ मोर्चा खोला है और कुलदीप राठौर की अगवाई वाले संगठन को यह लोग हजम नहीं कर पा रहे। बताया जाता है कि संगठन ने अपने उपाध्यक्षों और महासचिवों को बुलाया है, जो नई कार्यकारिणी बनी है, उनके साथ शिमला में बैठक होगी। इसी सप्ताह के अंत तक इनकी बैठक बुलाई गई है, जिनके साथ आगामी रणनीति पर चर्चा होगी।

मीटिंग पर ऐतराज

कौल सिंह के घर पर हुई लंच डिप्लोमेसी को लेकर कांग्रेस की अनुशासनात्मक समिति के पास मामला गया है। उसने इन नेताओं से संगठन से बाहर जाकर बैठक करने पर एतराज जताया है और इस पर जवाब भी मांगा है।