कोरोना के कारण जापान ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट रद्द, अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ ने की घोषणा

टोक्यो – जापान ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के कारण रद्द कर दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) ने इसकी घोषणा की है। जापान ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट इस वर्ष 21से 26 अप्रैल के बीच होना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था। आईटीटीएफ ने एक बयान में कहा, “आईटीटीएफ और जापान टेबल टेनिस संघ (जेटीटीए) वर्ष के अंत तक टूर्नामेंट के लिए नई उपयुक्त तारीखें तय करने को लेकर साथ मिलकर काम कर रहे थे। कोरोना वायरस महामारी के बीच जापान के अंतरर्राष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंध ने इस वर्ष टूर्नामेंट के आयोजन को असंभव बना दिया है।” आईटीटीएफ ने कोरोना वायरस महामारी के कारण अगस्त से पहले होने वाले करीब 30 टूर्नामेंट अब तक स्थगित किये हैं।