कोरोना से जंग जीतने वालों ने लगाई फिफ्टी

चंबा जिला में अब तक 51 लोग स्वस्थ होकर वापस लौट चुके घर

चंबा-जिला चंबा में रविवार को एक साथ तीन लोगों के कोरोना के खिलाफ जंग जीतकर स्वस्थ्य होने के साथ ही रिकवर होने वालों का आंकडा 51 हो गया है। रविवार को कोरोना को मात देने वाले तीनों मरीजों को कोविड केयर सेंटर बालू से छुट्टी भी दे दी गई है। अब जिला कोविड केयर सेंटर बालू में चिकित्सीय निगरानी में रखे गए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या नौ रह गई है। पांच अप्रैल से बारह जुलाई की अवधि के बीच जिला चंबा में अब तक कोरोना वायरस पाजीटिव के कुल 61 मामले सामने आए हैं। आरंभिक दौर में कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों का उपचार मेडिकल कालेज टांडा व नेरचौक में किया गया। इसके बाद जिला में कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों को कोविड केयर सेंटर बालू में रखकर उपचार किया गया है। जहां चिकित्सीय निगरानी में मरीजों ने कोरोना को मात देकर घर वापिसी की राह पकड़ी है। जिला में सामने आए कोरोना पॉजिटिव के कुल 61 में 51 लोग चिकित्सीय निगरानी में रहकर स्वस्थ हुए हैं। चंबा जिला में कोरोना पॉजिटिव के जो अधिकतर मामले सामने आए हैं, उनकी ट्रैवल हिस्ट्री रही है। कोरोना के करीब- करीब सभी मरीजों में बीमारी के कोई लक्ष्ण भी नहीं पाए गए। जिला में कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों की दर बेहतर रहने से स्वास्थ्य विभाग ने एक बडी राहत महसूस की है। उधर, सीएमओ चंबा डा. राजेश गुलेरी ने बताया कि रविवार को तीन मरीजों के रिकवर होने के साथ ही कोरोना को मात देने वालों का आंकडा 51 हो गया है। उन्होंने बताया कि चंबा जिला में रैंडम सैंपलिंग के तहत एकत्रित सैंपलों के माध्यम से ही यह मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि चंबा जिला में रैंडम सैंपलिंग लगातार जारी है।

स्वास्थ्य विभाग ने ली राहत की सांस

जिला में सामने आए कोरोना पॉजिटिव के कुल 61 में 51 लोग चिकित्सीय निगरानी में रहकर स्वस्थ हुए हैं। चंबा जिला में कोरोना पॉजिटिव के जो अधिकतर मामले सामने आए हैं, उनकी ट्रैवल हिस्ट्री रही है। कोरोना के करीब- करीब सभी मरीजों में बीमारी के कोई लक्ष्ण भी नहीं पाए गए। जिला में कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों की दर बेहतर रहने से स्वास्थ्य विभाग ने बडी राहत महसूस की है।