क्वारंटाइन में रखी जाएगी इंडस्ट्री लेबर

शिमला – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि इंडस्ट्री लेबर को क्वारंटाइन में रखा जाएगा। मजदूरों के कोविड टेस्ट के बाद ही उन्हें उद्योगों में काम करने की अनुमति मिलेगी। मंगलवार को इसका ऐलान करते हुए सीएम ने कहा है कि बाहर से आने वाले औद्योगिक मजदूरों को संस्थागत एवं होम क्वारंटाइन का सर्किल पूरा करना होगा। सात दिन बाद राज्य सरकार सभी मजदूरों का कोविड टेस्ट करेगी। सीएम ने कहा कि लेबर को क्वारंटाइन में रखने का दायित्व भी उद्योग मालिक का होगा। बागबानी, कृषि तथा दूसरे निर्माण कार्यों के लिए आने वाली लेबर के लिए पहले की तरह दी गई छूट यथावत जारी रहेगी। सीएम का कहना था कि हिमाचल सरकार कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए व्यापक निवारक एवं उपचारात्मक उपाय अपनाकर स्थिति को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने के प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ वैश्विक कोरोना महामारी की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अनलॉक की प्रक्रिया आरंभ होते ही प्रदेश में व्यापारिक एवं आर्थिक गतिविधियां बढ़नी शुरू हो गई हैं। ऐसे में प्रदेश में औद्योगिक श्रमिकों की वापसी भी शुरू हो गई है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने बाहर से आने वाले कोविड के पॉजिटिव मामलों में होने वाली वृद्धि के मद्देनजर निर्णय लिया है कि बाहरी प्रदेशों से आने वाले औद्योगिक मजदूरों को संस्थागत या होम क्वारंटाइन किया जाएगा। इसका पूर्ण दायित्व लेबर के ठेकेदारों और व्यापारिक संस्थानों के मालिकों का होगा। उन्हें संस्थागत क्वारंटीन के सभी तय दिशा-निर्देशों एवं मानकों के अनुपालन के साथ आगंतुक की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही कार्य करने की अनुमति दी जायेगी।

स्वास्थ्य विभाग की बात माननी होगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि अनलॉक की प्रक्रिया के साथ कार्यालयों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, परिवहन और सभी सार्वजानिक स्थानों पर सामाजिक दूरी के उपायों एवं परामर्श का पालन करना अनिवार्य हो गया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक एडवाइजरी भी जारी की है, जिसके तहत सभी को अन्य व्यक्तियों से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखनी चाहिए।