रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अटल टनल दौरे को लेकर मनाली में सिक्योरिटी टाइट

17 को अटल टनल दौरे के लिए आ रहे राजनाथ सिंह, बीआरओ के उच्च अधिकारी पहुंचे

मनाली- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अटल टनल दौरे को लेकर बीआरओ ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रशासन ने भी जहां मनाली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है, वहीं मनाली के प्रवेश द्वार पर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। हलांकि रक्षा मंत्री का यह दौरा विशेष तौर पर अटल टनल के निर्माण कार्य को लेकर है। ऐसे में बीआरओ के उच्चाधिकारी जहां मनाली पहुंच चुके हैं, वहीं टनल के निर्माण कार्य से जुड़ी हर जानकारी का रिकॉर्ड तैयार कर रहे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का मनाली दौरा 17 जुलाई को  प्रस्तावित है। ऐसे में प्रशासन ने अपनी तरफ से तैयारियां शुरू कर दी हैं, वहीं बीआरओ के अधिकारी भी अटल टनल का काम दिन-रात करवा रहे हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस बात का खुलासा किया था कि सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल टनल को देश को समर्पित करेंगे। लिहाजा पीएम के दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेने व टनल के निर्माण कार्य को रफ्तार देने के लिए विशेष तौर पर रक्षा मंत्री अटल टनल का निरीक्षण करने के लिए पहुंच रहे हैं। अधिकारिक तौर पर रक्षा मंत्री के दौरे को लेकर किसी भी तरह की जानकारी मीडिया से प्रशासन द्वारा साझा नहीं की गई है। ऐसे में इस दौरे को सेना की दृष्टि से भी अति महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है। चीन के साथ सीमा पर चल रहे तनाव को ध्यान में रख अटल टनल का जल्द से जल्द तैयार होना जरूरी है। ऐेसे में केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने पहले ही बीआरओ के अधिकारियों को दोटूक शब्दों में कहा है कि हर हाल में टनल का निर्माण कार्य सितंबर तक पूरा कर लिया जाए।

मनाली-लेह की दूरी घटेगी

चार हजार करोड़ रुपए से तैयार हो रही अटल टनल के बनने के बाद जहां लाहुल पहुंचने के लिए रोहतांग दर्रा पार नहीं करना पड़ेगा, वहीं मनाली से लेह की दूरी 45 किलोमीटर कम हो जाएगी। इसके अलावा लाहुल घाटी का संपर्क साल भर विश्व से जुड़ा रहेगा।