चार्टर्ड अकाउंटेंसी (सीए) परीक्षा मुश्किल में, 10 को सुनवाई

इंस्टीच्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट््स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने उच्चतम न्यायालय को गुरुवार को बताया कि कुछ राज्यों में कोरोना महामारी की विभीषिका के मद्देनजर चार्टर्ड अकाउंटेंसी (सीए) की परीक्षाओं के आयोजन में कुछ दिक्कतें आ रही हैं। आईसीएआई के आग्रह पर न्यायालय ने मामले की सुनवाई 10 जुलाई तक स्थगित कर दी। आईसीएआई की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता रामजी श्रीनिवासन ने न्यायमूर्ति एएम खानविलकर, न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की खंडपीठ को बताया कि आईसीएआई, सीए परीक्षाओं के 29 जुलाई से आयोजन की संभाव्यता तलाशने को लेकर सभी राज्य सरकारों से संपर्क कर रही है। श्री श्रीनिवासन ने दलील दी कि देशभर में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और आईसीएआई यह जानकारी जुटा रही है कि क्या सीए की परीक्षाएं आयोजित की जा  सकती हैं या नहीं। उन्होंने इसे लेकर कुछ समय और दिये जाने की न्यायालय से मांग की और न्यायमूर्ति खानविलकर ने मामले की सुनवाई के लिए 10 जुलाई की तारीख मुकर्रर की।