पीस मील कर्मियों को अनुबंध में लाए सरकार

शिमला – हिमाचल प्रदेश की 28 डिपो में कार्यरत पीस मील कर्मचारियों ने राज्य सरकार से उन्हें अनुबंध में लाने की मांग उठाई है। कर्मचारियों का कहना है कि 2017 से अब तक कोई भी बैच अनुबंध में नहीं किया, जबकि विभाग में पहले तीन बैच अनुबंध पर लाए गए है और नियमित भी हुए हैं। वर्तमान सरकार में अभी तक पांच-छह सालों की पॉलिसी, जो कि पहले से ही चलती आ रही है, उसके आधार पर इनको अनुबंध में लाने चाहिएं। इस पॉलिसी को आधार मानकर बैचबाइज सभी  कर्मचारी अनुबंध में आ सकते हैं। पीस मील कर्र्मचारी यूनियन के प्रधान संजीव कुमार ने कहा कि मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर का कहना है कि जल्द इन कर्मचारियों को अनुबंध में करेंगे, लेकिन अभी कर्मचारी असमंजस की स्थिति में हैं। प्रदेश के चारों डिवीजन में 925 पीस नील कर्मचारी कार्यरत हैं। उन्होंने परिवहन मंत्री से मांग उठाई है कि पीस मील कर्मचारियों को अनुबंध में लाने का मामला मंत्रिमंडल की बैठक में लाया जाए और उन्हें अनुबध में  लाया जाए।