सेना और आम्र्ड फोर्स में भर्ती की चाह रखने वाले युवाओं को बड़ा तोहफा, सरकाघाट में खुलेगा ट्रेनिंग सेंटर

हिमाचल से हजारों युवा सेना और आम्र्ड फोर्स में रहकर देश सेवा कर रहे हैं। भर्ती की चाह रखने वाले युवाओं के लिए शिमला से यह खास रिपोर्ट

शिमला – हिमाचल को वीरभूमि का दर्जा हासिल है, क्योंकि यहंा से हजारों युवा सेना और आम्र्ड फोर्स के जरिए देश सेवा कर रहे हैं। ऐसे युवाओं के लिए जयराम मंत्रिमण्डल ने खास फैसला लिया है। तीनों आर्मी,नेवी, एयरफोर्स व अद्र्ध सैनिक बल में शामिल होने के इच्छुक युवाओं को अब प्रदेश में ही ट्रेनिंग मिल जाएगी। मंडी जिला में सरकाघाट के तहत वरच्छवाड़ में नया टे्रेनिंग सेंटर खोला जा रहा है। यह निर्णय जयराम कैबिनेट ने लिया है। इस कें द्र के खुलने से हजारों युवाओं अपने ही प्रदेश में ट्रेनिंग की सुविधा मिल जाएगी।