117 दिन बाद नए कलेवर में लौटेगा इंटरनेशनल क्रिकेट, लार लगाई तो पहले चेतावनी, फिर पांच रन की पैनल्टी

कोरोना सब्स्टीच्यूट भी रहेगा उपलब्ध

टेस्ट मैच में स्थानीय अंपायरों का होगा इस्तेमाल

प्रत्येक पारी में अतिरिक्त डीआरएस भी

नई दिल्ली – वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस के कारण बंद पड़े अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की 117 दिन के लंबे अंतराल के बाद इंग्लैंड के साउथंपटन में नए कलेवर में वापसी होने जा रही है जब इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज की टीमें आठ जुलाई से पहले टेस्ट में आमने-सामने होंगी। तीन टेस्टों की सीरीज का पहला टेस्ट दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में खेला जाएगा। टेस्ट क्रिकेट में चौथी और आठवीं रैंकिंग की टीमों के बीच इस मुकाबले से क्रिकेट की वापसी की उम्मीद बंधेगी, जो कोरोना वायरस के कारण मार्च के मध्य से ही बंद है। आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 13 मार्च को एकदिवसीय मुकाबला था, जो सिडनी में दर्शकों के बिना खेला गया था। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज भी दर्शकों के बिना खेली जाएगी और इसमें कोरोना वायरस के कारण लाए गए कुछ नए नियम लागू होंगे।  इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी 14 दिन का क्वारंटाइन गुजार चुके हैं और अपनी-अपनी टीमों के बीच अभ्यास मैच भी खेल चुके हैं। साउथंटन टेस्ट से क्रिकेट बिलकुल बदले अंदाज में शुरू होगा।