12 को 21238 छात्र देंगे सीईटी एग्जाम

धर्मशाला – कोरोना काल के बीच हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला रिजल्ट जारी करने के बाद अब दो वर्षिय डिप्लोमा-इन-एलिमेंटरी एजुकेशन की प्रवेश परीक्षा का भी संचालन करवाने जा रहा है। शिक्षा बोर्ड में 24 हजार 360 उम्मीदवारों ने डीईएलईडी सीईटी-2020 के लिए आवेदन किया था। इसमें से 3122 के फीस जमा न करवाने पर आवेदन रद्द कर दिए गए हैं। ऐसे में अब कुल 21238 उम्मीदवार ही प्रवेश परीक्षा में भाग लेंगे। शिक्षा बोर्ड द्वारा 12 जुलाई को प्रदेश भर में स्थापित परीक्षा केंद्रों में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। वहीं रद्द किए गए आवेदनों की सूची बोर्ड की वेबसाइट में अपलोड कर दी गई है।