19 सितंबर से आठ नवंबर तक यूएई में हो सकता है इंडियन प्रीमियर लीग

दिल्ली- बेशुमार दौलत से भरपूर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सत्र का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से आठ नवंबर तक हो सकता है। आईपीएल का आयोजन इस साल 29 मार्च से होना था लेकिन कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन और यात्रा प्रतिबंध के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था। आईपीएल संचालन परिषद के चैयरमैन बृजेश पटेल ने क्रिकबज को बताया कि आईपीएल का आय़ोजन यूएई में 19 सितंबर से हो सकता है जिसका फाइनल आठ नवंबर को होगा। इसके लिए हालांकि भारत सरकार से इजाजत का इंतजार है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड (आईसीसी) ने हाल ही में इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्वकप को कोरोना के कारण स्थगित करने का फैसला किया था जिसके बाद बीसीसीआई के लिए इस विंडो में आईपीएल कराने का रास्ता साफ हो गया है। अमीरात क्रिकेट बोर्ड और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को आईपीएल की मेजबानी करने का प्रस्ताव दिया था। टूर्नामेंट के आगे की योजना और कार्य़क्रम अगले सप्ताह होने वाली आईपीएल संचालन परिषद की बैठक में तय किया जाएगा।