50 साल के बाद भी सड़क का काम पूरा नहीं

राख। भरमौर उपमंडल के लाहल-बगडू संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य करीब पचास वर्ष बीत जाने के बाद भी अधर में लटका हुआ है। महज चार सौ मीटर सड़क का निर्माण होने के बाद काम बंद पड़ा हुआ है। इससे उपरी हिस्से में बसे ग्रामीणों का सड़क सुविधा से जुड़ने का सपना साकार नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों को आज भी रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं को पीठ पर लादकर ले जाने को मजबूर हैं। ग्रामीण रामलाल, राकेश, सुरिंद्र, जग्गो, रमेश व सोहन आदि का कहना है कि लाहल से बगडू के लिए वर्ष 1971- 72 में सड़क निर्माण की कवायद आरंभ हुई थी। मगर चार सौ मीटर के करीब मार्ग का निर्माण होने के बाद अचानक काम बंद हो गया, जोकि आज दिन तक आरंभ नहीं हो पाया। उन्होंने बताया कि वे कई मर्तबा सडक का निर्माण कार्य आरंभ करने की मांग विभिन्न मंचों के माध्यम से उठा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। उन्हांेने लोक निर्माण विभाग से जल्द अधूरे पड़े सड़क का निर्माण कार्य मकम्मल करवाकर राहत प्रदान करने की गुहार लगाई है। उधर, लोक निर्माण विभाग भरमौर मंडल के एक्सईन राकेश शर्मा का कहना है कि मार्ग के निर्माण कार्य की नए सिरे से औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई है। इसके साथ ही मार्ग के बीचोंबीच बनने वाले पुल का डिजाइन भी मंजूरी हो भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया के निपटते ही टेंडर प्रक्रिया को पूर्ण कर सड़क का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर आरंभ करवाकर लोगों की मांग को पूरा कर दिया जाएगा।