टेस्ट के तीसरे दिन आज इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने बड़ी चुनौती, बढ़त के लिए उतरेगी वेस्टइंडीज की टीम

साउथेम्पटन- टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने वेस्टइंडीज को रोकने की बड़ी चुनौती है. पूर्वानुमान को मानें, तो शुक्रवार को साउथेम्प्टन में बारिश की संभावना सिर्फ 10 प्रतिशत है. वेस्टइंडीज ने पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड को 204 रनों पर आउट कर दिया. जेसन होल्डर ने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 42 रन देकर 6 विकेट चटकाए. खराब रोशनी के कारण खेल जल्दी खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने एक विकेट पर 57 रन बना लिये. पहले दिन बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण सिर्फ सौ गेंदें ही फेंकी जा सकी थीं, जबकि दूसरे दिन आखिरी सत्र में खराब रोशनी के कारण खेल पहले खत्म करना पड़ा. उस समय तक वेस्टइंडीज ने जॉन कैंपबेल का विकेट गंवाकर 19.3 ओवरों में 57 रन बना लिये थे. कार्लोस ब्रेथवेट 20 और शाई होप 3 रन बनाकर खेल रहे थे.