अगले हफ्ते रोहतांग सुरंग का दौरा करेंगे रक्षा मंत्री, राजनाथ सिंह के दौरे को लेकर तैयारियों में जुटा बीआरओ

मनाली – देश की महत्वपूर्ण रोहतांग सुरंग के शुभारंभ को लेकर रक्षा मंत्रालय गंभीर हो गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अगले सप्ताह अटल सुरंग का दौरा करने मनाली आ रहे हैं। रक्षा मंत्री के दौरे को लेकर बीआरओ तैयारियों में जुट गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रक्षा मंत्री का 17 जुलाई को मनाली आने का कार्यक्रम है। केंद्र सरकार सितंबर में सुरंग का शुभारंभ करने जा रही है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अनुसार देश के प्रधानमंत्री सितंबर में अटल सुरंग देश को समर्पित करने जा रहे हैं। सामरिक दृष्टि से सुरंग बेहद महत्त्वपूर्ण है। लद्दाख में चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद के बाद रक्षा मंत्रालय इस सुरंग को जल्द से जल्द तैयार करना चाहता है। बीआरओ की मानें तो अभी रोहतांग सुरंग का बहुत सा कार्य शेष है। सुरंग तैयार होने से लाहुल-स्पीति जिला शेष दुनिया से जुड़ा रहेगा। बीआरओ चीफ इंजीनियर ब्रिगेडियर केपी पुरसोथमन ने बताया कि  बीआरओ एडीजी मनाली दौरे पर पहुंच रहे हैं। एडीजी सुरंग के निर्माण कार्य की समीक्षा करेंगे और अधिकारियों संग विस्तृत चर्चा भी करेंगे। नॉर्थ पोर्टल में बन रहे भवनों के निर्माण कार्य का भी वह निरीक्षण करेंगे।