अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने अपना संशोधित एकेडेमिक कैलेंडर किया जारी

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा क्लासेस व परीक्षाओं को लेकर जारी नए दिशा-निर्देश के आधार पर अब अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने अपना संशोधित एकेडेमिक कैलेंडर जारी किया है। इस कैलेंडर के आधार पर ही देश के विभिन्न तकनीकी संस्थानों में एडमिशन, एग्जाम्स व क्लासेस की शुरुआत की जाएगी। परिषद् ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट aicte-india.org पर यह संशोधित एकेडेमिक कैलेंडर जारी किया है। इसके साथ जारी नोटिस में परिषद ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण राष्ट्रीय आपातकाल की स्थिति बन गई है। ऐसे में विश्वविद्यालों में शैक्षणिक कार्यक्रमों के लिए यूजीसी ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अब यूजीसी के दिशा-निर्देशों के आधार पर ही एआईसीटीई ने तकनीकी संस्थानों के लिए बनाए अपने एकेडेमिक कैलेंडर में संशोधन किया है।