अनुशासनात्मक कार्रवाई की तैयारी में कांग्रेस

 शिमला – कांग्रेस के विरोधी धड़े को तगड़ा झटका लग सकता है। हाल ही में कांगे्रस अध्यक्ष के खिलाफ बगावत करने वालों पर अब गाज गिरनी तय है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस की अनुशासनात्मक समिति ऐसे नेताओं पर कार्रवाई की तैयारी में है, जिन्होंने संगठन के नियमों के खिलाफ सार्वजनिक मंचों से अपने ही नेताओं के खिलाफ बोला है। विरोधी धड़े के कई नेताओं ने सोनिया गांधी को शिकायत की है और प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर को हटाने की मांग की है। इसके बाद कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने सभी को चुप रहने की ताकीद की है, जिससे कुछ लोगों ने चुप्पी साध ली है। इसी बीच वीरभद्र सिंह के घर पर लंच डिप्लोमेसी भी हुई, जिसमें बुलावे के बावजूद विरोधी धड़े के नेता नहीं आए। बहरहाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति की बैठक 22 जुलाई को दोपहर 12 बजे राजीव भवन में बुलाई गई है। समिति के अध्यक्ष डा. धनीराम शांडिल की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में पार्टी से जुड़े अनुशासनहीनता के सभी मसलों पर चर्चा कर पार्टी आलाकमान को विस्तृत रिपोर्ट भेजी जाएगी। कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पुनर्गठन के बाद अनुशासन समिति की यह पहली बैठक हो रही है। कमेटी के पास जितनी भी अनुशासनहीनता की शिकायतें आई हैं और जिन पार्टी  पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने पार्टी के दिशा-निर्देश के बाद भी नियमों की अवहेलना की है, उन सबका समिति ने कड़ा संज्ञान लिया है। महासचिव ने कहा कि आलाकमान अनुशासनहीनता पर सख्त हो गया है। आलाकमान ने सब मामलों पर तुरंत कार्रवाई करने और इसकी पूरी रिपोर्ट भेजने को कहा है। पार्टी के भीतर अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर सहन नहीं होगी। बताया जाता है कि अनुशासन समिति अपनी रिपोर्ट इस बैठक में बनाएगी। इसमें कई नेताओं के पक्ष भी सुने जाएंगे और क्या-क्या पिछले दिनों में हुआ है, जिससे अनुशासन टूटा है, ऐसे सभी मामलों को यहां पर विस्तार से देखा जाएगा।