भगवान शिव करेंगे हर मनोकामना पूरी, सोलन में विद्वानों ने बताया कोरोना काल में कैसे करें भोलेनाथ की पूजा

सोलन – मनोकामनाओं को पूरा करने वाले भगवान शिव के पावन माह सावन आरंभ हो गया है। सावन के पहले सोमवार को सोलन शहर के शिवालयों में पहले भक्तों तांता लग जाता था, इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते यहां सन्नाटा छाया रहा। हालांकि मंदिरों के पुजारियों ने भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की और सुख शांति की कामना की। उन्होंने भक्तों से अपील की कि वे इस वर्ष अपने घरों में भगवान शिव की पूजा करें। उन्होंने कहा कि सावन मास में पार्थिव शिवलिंग की पूजा का विशेष महत्त्व है, इसलिए भक्त घर पर ही पार्थिव शिवलिंग बनाकर अपने आराध्य को पूजें।