बंगलादेश में शिखर सम्मेलनों के प्रभारी अतिरिक्त सचिव दोराईस्वामी हो सकते हैं भारत के उच्चायुक्त

ढाका – भारतीय विदेश मंत्रालय में अंतर्राष्ट्रीय संगठनों और शिखर सम्मेलनों के प्रभारी अतिरिक्त सचिव विक्रम दोराईस्वामी के बंगलादेश में अगले भारतीय उच्चायुक्त हो सकते हैं। श्री दोराईस्वामी वर्ष 1992 में भारतीय विदेश सेवा में शामिल हुए। विदेश सेवा में आने से पहले उन्होंने एक पत्रकार के रूप में काम किया। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास में मास्टर्स डिग्री ली हैं। अगर उनकी नियुक्ति के बारे में अंतिम निर्णय ले लिया जाता है तो श्री दोराईस्वामी 1986 बैच की आईएफएस अधिकारी रीवा गांगुली दास की जगह लेंगे। प्रेस वक्तव्य के मुताबिक सितंबर में विजय ठाकुर सिंह के सेवानिवृत्त होने पर विदेश मंत्रालय में सचिव पूर्व के रूप में सुश्री दास के पदभार संभालने की संभावना है। वर्तमान भारतीय उच्चायुक्त सुश्री दास ने एक मार्च 2019 को अपना कार्यभार संभाला था।