बेवजह घर से बाहर न निकलें

चंबा – मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजेश गुलेरी ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित कार्यक्रमों व योजनाओं विशेषकर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य और जननी शिशु सुरक्षा का पात्र को लाभ मिलना सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने साथ ही यह भी सुनिश्चित बनाने को कहा कि अनलाक के चरणों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं संबंधी किसी तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़े। उन्होंने कहा की कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। लोगों को इस बीमारी से बचने के लिए अभी भी जागरूक करना है। उन्होंने लोगों को अनावश्यक तौर से घर से बाहर न निकलने, मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित बनाने के प्रति जागरूक करने को कहा। वह शनिवार को अस्पताल के सभागार में आयोजित मासिक समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने महत्त्वकांक्षी जिले की मासिक रिपोर्ट का आकलन करते हुए कहा कि जिला चंबा को महत्त्वकांक्षी जिले की सूची में बेहतर स्थान दिया गया है। इस उपलब्धि के लिए सभी अधिकारी व कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने साथ ही महत्वकांक्षी जिले के अंतर्गत आने वाले स्वास्थ बिंदुओ पर और कड़ी मेहनत करने को भी कहा। उन्होंने हिम केयर योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा इस योजना का लाभ लेने के लिए कार्ड बनाने की अवधि को 15 जुलाई तक बढा दिया है ताकि जायदा से जायदा लोग इस योजना का लाभ उठा सके। बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. गुरमीत कटोच, जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. जालम सिंह, जिला कार्यक्त्रम अधिकारी हरित पूरी और विभिन्न स्वास्थ्य खंडों के बीएमओ के अलावा चिकित्साधिकारी मौजूद रहे।