भुंतर के साथ लगती कलैहली का वार्ड-दो सील, आने-जाने पर पाबंदी, घर द्वार मिलेगा जरूरी सामान

भुंतर — जिला कुल्लू के प्रवेश द्वार भुंतर के साथ लगते कलैहली में कोरोना का मामला आने के बाद संबंधित क्षेत्र को सील कर दिया है। 31 वर्षीय एक युवक के पॉजिटिव आने के बाद उपायुक्त कुल्लू ने कलैहली पंचायत के वार्ड नंबर दो को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। यहां लोगों को घरों से बाहर निकलने, पैदल चलने व सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी और अन्य सभी प्रकार की गतिविधियां पूरी तरह से बंद रहेंगी। आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति भी प्रशासन द्वारा घर द्वार पर की जाएगी। इसके अलावा पंचायत के वार्ड तीन को बफर जोन घोषित किया गया है। यहां पर किसी भी प्रकार की गतिविधियों के लिए प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य होगा।