भूटान में कोरोना रिकवरी रेट 90 फीसदी से ऊपर

थिंपू – भूटान में कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित कुल 82 मामलों में से रविवार तक 76 मरीज के ठीक होने से देश में कोरोना रिकवरी दर 90 फीसदी से ऊपर पहुंच गई है। भूटान में स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। मंत्रालय की इस रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना पॉजिटिव सक्रिय मरीजों की संख्या मात्र छह रह गई है। देश में अभी तक कोरोना के संक्रमण से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोई भी कोरोना पॉजिटिव मामला नहीं पाया गया। मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को मध्य एशिया से लौटी दो प्रवासी महिलाओं का कोरोना परीक्षण कराने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।