बिहार में फिर लॉकडाउन, कोरोना केस बढऩे पर सरकार ने लिया फैसला

पटना – बिहार में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने गांवों को छोड़कर पूरे प्रदेश में 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया है। सूचना एवं जनसंपर्क सचिव अनुपम कुमार ने परिवहन सचिव संजय अग्रवाल, स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह और अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र कुमार के साथ कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर किये जा रहे कार्यों की अद्यतन जानकारी साझा करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंगलवार को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की हुई बैठक में 16 जुलाई से 31 जुलाई 2020 तक राज्य मुख्यालय, जिला मुख्यालय, जिला अनुमंडल, प्रखंड मुख्यालय के साथ ही नगर निगम इलाके में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाएं बंद रहेंगी।