बिजनेस ट्रिप के बहाने प्रदेश में घूमने आए चार सैलानी दबोचे, गाजियाबाद से आए युवक हिमाचल का पास दिखाकर नालागढ़ तक पहुंचे

बीबीएन – कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच गलत जानकारी देकर व नियमों को धत्ता बताकर हिमाचल में एंट्री की फिराक में गाजियाबाद से आए चार पर्यटकों को पुलिस ने दबोच लिया है। इन पर्यटकों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए शिमला में बिजनेस ट्रिप के लिए ऑनलाइन पास बनवाया था, जबकि प्रदेश के भीतर आने जाने के लिए पास की जरूरत नहीं है। हालांकि वह इस पास के जरिए बद्दी बॉर्डर क्रॉस कर हिमाचल की सीमा में दाखिल होने में कामयाब रहे, लेकिन नालागढ़ के पास नाके पर पुलिस कर्मियों ने इन शातिरों की चालाकी पकड़ ली। फिलवक्त इन सभी को क्वारंटाइ सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है। बता दें कि हिमाचल सरकार द्वारा पर्यटकों को हिमाचल आने से पहले कोविड-19 टेस्ट करवाना और होटल में पांच दिन की बुकिंग करना अनिवार्य किया गया है, लेकिन शातिर लोग इन नियमों की धज्जियां उड़ाने पर उतारू हैं। नालागढ़ के पास सोबनमाजरा नाके पर ऐसा ही मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जोंघों चौकी के तहत सोबनमाजरा नाके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने नालागढ़ की तरफ से आई एक दिल्ली नंबर कार को रोका और चैकिंग की तो उसमें चार युवक सवार निकले। जब इन कार सवारों से हिमाचल में प्रवेश के लिए अनुमति पास मांगा तो उन्होंने एक अनुमति पत्र दिखाया, जिसमें उन्होंने हिमाचल आने का मकसद बिजनेस ट्रिप बताया था। पूछताछ में युवकों ने बताया कि वे गाजियाबाद से घूमने के लिए हिमाचल आए हैं और कुल्लू जा रहे हैं। एसडीपीओ मानव वर्मा ने बताया कि कार सवार गाजियाबाद निवासी इन युवकों जरूरी शर्तों को पूरा नहीं किया था। पुलिस ने इस मामले में सत्येंद्र सिंह, नीरज कुमार पुत्र रजिंद्र कुमार निवासी यूपी, खूब सिंह पुत्र हरी सिंह निवासी बिजनौर यूपी, भीष्म सिंह पुत्र डाल सिंह निवासी गांव सहदरा अमरोहा यूपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 188,270 व डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धारा 51 के तहत केस दर्ज कर चारों को क्वारेंटीन सेंटर भेज दिया है।