सीबीएसई 12वीं में छात्राओं ने मारी बाजी

नई दिल्ली – केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं परीक्षा में पिछले वर्ष की तुलना में इस साल पांच प्रतिशत अधिक उम्मीदवार पास हुए हैं और छात्राओं ने एक बार फिर बाजी मारी है। सीबीएसई द्वारा सोमवार को जारी नतीजों में तिरुवनंतपुरम क्षेत्र 97.7 प्रतिशत के साथ सबसे पहले स्थान  पर रहा है, जबकि पटना क्षेत्र 74.57 प्रतिशत के साथ सबसे नीचे पायदान पर रहा है। इस वर्ष 92.15 प्रतिशत छात्राएं और 86.19 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं, जबकि 67.67 प्रतिशत किन्नर छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। देश के स्कूलों में जवाहर नवोदय विद्यालय 98.7 प्रतिशत नतीजों के साथ सभी स्कूलों में सबसे आगे है, जबकि केंद्रीय विद्यालय संगठन 98.2 नतीजे के साथ दूसरे स्थान पर है। केंद्रीय तिब्बती स्कूल के नतीजे 98.23 प्रतिशत रहे। सरकारी स्कूल के नतीजे 94.94 प्रतिशत और सरकारी अनुदान वाले स्कूल के 91.56 प्रतिशत नतीजे हैं। सीबीएसई की विज्ञप्ति के अनुसार पिछले साल की तुलना में रिजल्ट 5.38 प्रतिशत अधिक है।