चांजू नाले में बहे चालक का  सुराग नहीं, पुलिस को नहीं मिली कामयाबी

तीसा – चंबा- तीसा मार्ग पर गत रोज चांजू नाले में पिकअप गिरने के बाद से पानी के तेज बहाव में बहकर लापता चालक मियां माही का शनिवार को दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस व परिजनों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से नाले में दिन भर लापता मियां माही की तलाश में अभियान छेड़े रखा, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई। अब रविवार को नए सिरे से लापता चालक की तलाश में दोबारा से तलाश की जाएगी। बतातें चलें कि शुक्रवार शाम को तीसा मार्ग पर पिकअप अरयास के समीप अनियंत्रित होकर चांजू नाले में जा गिरी थी। परिणामस्वरूप पिकअप चालक मियां माही वासी खंडेर नाले के तेज बहाव में बह गया था, जबकि युसूफ वासी गांव ठोल घायल हो गया था। दुर्घटना में घायल युसूफ  की हालत बेहतर बताई जा रही है। शनिवार को पुलिस ने परिजनों व लोगों के सहयोग से दुर्घटनास्थल से सर्च आपरेशन को आरंभ करते हुए नाले का चप्पा-चप्पा छाना। मगर नाले में पानी का बहाव तेज होने के चलते मियां माही का कोई पता नही मिल पाया। फिलहाल पुलिस ने तीसा थाना में मामला दर्ज कर दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच भी आरंभ कर दी है। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने बताया कि चांजू नाले में बहे पिकअप चालक का शनिवार को भी कोई पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि नाले के तेज बहाव में बहकर लापता चालक की तलाश लगातार जारी है। बहरहाल, तीसा मार्ग पर पिकअप के नाले में गिरने से चालक तेज बहाव में बहकर लापता हो गया, जबकि एक अन्य को चोटें आई हैं।