चंबा में 93 लोगों  के  कोरोना टेस्ट

चंबा –जिला चंबा के विभिन्न स्वास्थ्य खंडों से गुरुवार को रेंडम सैंपलिंग के तहत एकत्रित 53 सैंपलों की रिपोर्ट नेगटिव आने से स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी राहत महसूस की है। इसी बीच शुक्रवार को भी स्वास्थ्य विभाग ने 93 सैंपल जांच के लिए मेडिकल कालेज की पीसीआर लैब में जांच को भेजे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को तीसा व किहार स्वास्थ्य खंड से क्त्रमश 24-24 और मेडिकल कालेज से पांच सैंपल एकत्रित किए थे। इनमें 48 सैंपल मेडिकल कालेज की पीसीआर लैब जांचे गए। शुक्रवार दोपहर बाद मेडिकल कालेज की लैब से इन सभी सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने रेंडम सैंपलिंग के तहत शुक्त्रवार को भी जिला के विभिन्न स्वास्थ्य खंडों से 93 सैंपल एकत्रित किए हैं। शुक्रवार को किहार स्वास्थ्य खंड से नौ, पुखरी से 42, चूड़ी से 33 और मेडिकल कालेज से 12 सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए हैं। इन सैंपलों की रिपोर्ट शनिवार को आएगी। उधर, सीएमओ चंबा डा. राजेश गुलेरी ने बताया कि गुरुवार को जांच के लिए भेजे गए 53 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।