चंडीगढ़ में 19 नए केस, शहर में 619 हुआ कोराना संक्रमितों का आंकड़ा, 149 कोरोना एक्टिव मरीज

एक बुजुर्ग ने तोड़ा दम

चंडीगढ़   – ट्राइसिटी चंडीगढ़, पंचकूला व मोहाली में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को चंडीगढ़ शहर में 19 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए। वहीं, सेक्टर-19 के 78 साल के बुजुर्ग की इलाज के दौरान पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित सिविल अस्पताल में मौत हो गई। बुजुर्ग को दिल की बीमारी भी थी। शहर में अभी तक 619 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। इस समय 149 कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है। कोरोना संक्रमण के चलते शहर में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को शहर में जो 19 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए, उनमें सेक्टर-46 में 25 साल का युवक और 56 साल का पुरुष कोरोना पॉजिटिव मिला। वहीं, सेक्टर-26 बापूधाम कॉलोनी में 65 साल का बुजुर्ग, 30 साल का युवक, सेक्टर-25 में 36 साल का पुरुष, खुड्डा अलिशेर में 49 साल का पुरुष, सेक्टर-63 में 29 साल की युवती, सेक्टर-29 में 30 साल का युवक, 27 साल की युवती, रायपुर खुर्द में 44 साल का पुरुष, धनास में 53 साल का पुरुष, बुड़ैल में 48 साल का पुरुष, 45 साल का पुरुष, सेक्टर-48 में 45 साल का पुरुष, धनास में 57 साल का पुरुष, सेक्टर-38 में 36 साल की महिला, सेक्टर-48 में 60 साल का बुजुर्ग और 57 साल की महिला कोरोना संक्रमित पाई गई।