चीन को सबक

-नरेंद्र कुमार, भुजड़ू, मंडी

एलएसी पर भारत और चीन के बीच तनाव के मध्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लद्दाख प्रवास ने चीन को हमारी तैयारियों का एक सबक दिया। यह हमारे बहादुर सैनिकों के लिए भी एक प्रोत्साहन है। चीन साजिश कर रहा है। वह गलवान घाटी में हेलिपोर्ट का निर्माण कर रहा है। यह दर्शाता है कि चीन भारत की तुलना में वायु शक्ति में कमजोर है। नियमित रूप से गश्त करने वाले हमारे लड़ाकू जेट, चिनूक, मिग-21 नियमित रूप से गश्त लगा रहे हैं। चिनूक 11 टन बारूद ले जा सकता है। यह सीमा पर हमारी पहुंच को आसान बनाता है। हमारा आधारभूत ढांचा भी मजबूत है। इस कारण चीन हताश हो गया है। शक्तिशाली देश भारत के कारण उसकी क्षेत्र की नीति बंद हो गई है। उसने समझ लिया है कि भारत को हराना बच्चों का खेल नहीं है।