छात्रों को सिंतबर में मिलेंगे बैग

प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने सिविल सप्लाई को दिए टेंडर के निर्देश

शिमला – हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में सितंबर माह में छात्रों को स्कूल बैग उपलब्ध करवाने का टारगेट रखा गया है। प्रदेश सरकार की स्वीकृति के बाद प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने सिविल सप्लाई कारपोरेशन को स्कूल बैग की खरीद की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है। हाल ही में कैबिनेट ने वर्ष 2020-21 के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड के माध्यम से ई-टेंडर के आधार पर पहली, तीसरी, छठीं और नौवीं कक्षाओं के बच्चों को अटल स्कूल वर्दी योजना खरीद को मंजूरी प्रदान की थी। ऐसे में विभाग ने भी मामले में सिविल सप्लाई कारपोरेशन को स्कूल बैग के टेंडर करवाने को कहा है, ताकि विद्यार्थियों को अगले माह तक स्कूल बैग उपलब्ध करवाए जा सकें। सरकार की योजना के मुताबिक यह स्कूल बैग पहली, तीसरी, पांचवीं, सातवीं और नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों को दिए जाएंगे। इससे 256514 विद्यार्थियों को लाभ होगा। गत वर्ष सरकार ने पहली, तीसरी, छठी और नौवीं कक्षा के दो लाख 60 हजार विद्यार्थियों को निःशुल्क बैग दिए थे। इस दौरान विद्यार्थियों को डिजाइनर बैग दिए थे, छोटी कक्षाओं के लिए छोटे बैग दिए गए थे और बड़ी कक्षाओं के लिए बड़े बैग दिए गए थे। इस बार विभाग 256514 विद्यार्थियों को ये बैग देगा। बता दें कि इसके लिए सरकार की ओर से हाई पावर कमेटी बनाई गई है। इसमें प्रारंभिक शिक्षा विभाग व सिविल सप्लाई कारपोरेशन के अधिकारी शामिल हैं। सरकार ने बैग खरीदने का जिम्मा इस कमेटी को दिया है।