सीएम से मिला जेबीटी-डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ

मंडी – प्रदेश जेबीटी/डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने मांगों को लेकर आवाज बुलंद कर दी है। संघ के पदाधिकारियों ने सचिवालय में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलकर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक ठाकुर, महासचिव मोहित ठाकुर, उपप्रधान ओंकार ठाकुर सहित अन्य उपस्थित रहे। जेबीटी केस में उन्होंने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई कि जल्द से जल्द सरकार जेबीटी के हित में रिप्लाई देकर उन्हें कोर्ट से आजाद करें। उन्होंने कहा कि करीब पिछले 18 माह से ट्रिब्यूनल कोर्ट व हाई कोर्ट द्वारा हिमाचल सरकार से इस बारे में रिप्लाई मांगा गया, पर हर बार एनसीटीई का हवाला देकर सरकार ने हमें अनदेखा किया है। उन्होंने बताया कि संघ ने जाने लगातार शिमला सचिवालय के कितने ही चक्कर काटे पर अभी तक उन्हें सिर्फ निराशा ही हाथ लगी है। संघ ने मुख्यमंत्री जयराम से गुजारिश की वे जल्द से जल्द कोर्ट में जेबीटी के हित में रिप्लाई दें, ताकि हजारो के तादाद में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षार्थी प्राथमिक स्कूलों में सेवाएं दे सकें।