कोरोना के प्रति खुद जागरूक बनें

-राजेश कुमार चौहान, सुजानपुर टीहरा

कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले अब 24 घंटे में लगभग 40 हजार के आसपास सामने आ रहे हैं। कोरोना संक्रमित लोगों का बढ़ता आंकड़ा जो हमारे देश में सामने आ रहा है, उसका कारण कोरोना की टेस्टिंग ज्यादा होना भी हो सकता है। देश में कोरोना वायरस ने जब दस्तक दी थी, केंद्र और राज्य सरकारों ने लॉकडाउन का रास्ता अपना लिया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी तब एक-दो दिन बाद मीडिया के जरिए आम लोगों से रूबरू होकर कोरोना से बचने-बचाने के तरीकों पर बात करते थे। लॉकडाउन से देश को भारी आर्थिक नुकसान होता देख सरकारों को देश को अनलॉक करना पड़ रहा है। इसलिए अब लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि वे खुद कोरोना के प्रति जागरूक रहें तथा ऐहतियात के नियमों का पालन करें।