कोरोना की त्रासदी

रूप सिंह नेगी, सोलन

पूरा विश्व कोरोना महामारी की चपेट में त्राहिमाम कर रहा है और कुछ देश कम मृत्यु दर को लेकर अपनी कामयाबी का ढोल पीट रहे हैं। मौत के आंकड़ों पर ज्यादा चर्चा नहीं की जा रही है। आश्चर्य है कि दुनियाभर में कोरोना की दवा अभी नहीं आई है, लेकिन लाखों कोरोना पीडि़तों को ठीक करने का दावा किया जा रहा है। मेरा मानना है कि लाखों की संख्या में जो कथित तौर से स्वस्थ हो रहे हैं, वह कोरोना के बजाय सिंपटोमेटिक बीमारियों से पीडि़त रहे होंगे।