दादी मां के नुस्‍खे

*  बेल के पत्तों का रस सूर्योदय के समय पीने

से मधुमेह में शर्करा का निष्कासन कम हो जाता है।

* नीम की कोमल पत्तियों को खाने से मधुमेह की बीमारी में लाभ होता है और चीनी की

मात्रा शरीर में कम हो जाती है तथा खून साफ होता है।

*  करेले का रस आधा कप प्रतिदिन पीने से मधुमेह में आराम मिलता है।

ह्ल  मूली के कोमल पत्तों का सलाद पीलिया और मधुमेह के रोगियों को लाभ पहुंचाता है।

*  जामुन की गुठली का चूर्ण शहद के साथ या फिर छाछ के साथ पिएं।

*  तेज सिरदर्द से छुटकारा पाने के लिए सेब को बारीक काटें। उसमें थोड़ा सा नमक मिलाकर सुबह खाली पेट खाएं।

*  कुछ दिनों तक नहाने से पहले रोजाना सिर में प्याज का पेस्ट लगाने से बाल काले होने लगेंगे।

*  चाय पत्ती के उबले पानी से बाल धोएं, इससे बाल कम गिरेंगे।

Email : feature@divyahimachal.co

पाठकों से- अगर आपको कोई घरेलू स्वास्थ्य नुस्खा आता है, तो आप भी इस स्तंभ में शामिल हो जाइए। आपके नुस्खे हम नाम सहित प्रकाशित करेंगे।