दादी मां के नुस्‍खे

* आम के ताजे पत्तों को एक गिलास पानी में उबाल लें और रात भर उसको ऐसे ही छोड़ दें। सुबह पानी को कपड़े से छान लें और खाली पेट पी लें। ऐसा कुछ दिन करने से डायबिटीज के मरीजों को राहत मिलेगी।

* करेले के रस में नींबू का रस मिलाकर पिएं। मोटापा कम हो जाएगा।

* तुलसी के रस में चीनी मिलाकर सेवन करें। चक्कर आना तुरंत बंद हो जाएंगे।

* हर दिन आंवले या सेब के मुरब्बे का सेवन करने से  ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहेगा।

* मिसरी को बारीक पीसकर उसमें कपूर मिलाकर मुंह के छालों पर लगाएं। इससे मुंह के छालों से आराम मिलेगा।

Email : feature@divyahimachal.co

पाठकों से- अगर आपको कोई घरेलू स्वास्थ्य नुस्खा आता है, तो आप भी इस स्तंभ में शामिल हो जाइए। आपके नुस्खे हम नाम सहित प्रकाशित करेंगे।