धरती रहे हरी-भरी

-राजेश कुमार चौहान, सुजानपुर टीहरा

हमारे देश में बहुत से पौधों की पत्तियों, फूलों, जड़ों आदि से आयुर्वेदिक इलाज किया जाता है। अगर हर कोई अपने घर के आंगन या छत पर तुलसी, एलोवेरा, पुदीना, धनिया या फिर अन्य फूलों के पौधे लगाएं तो भी देश में हरियाली बढ़ सकती है जो कि पर्यावरण पर सकारात्मक असर जरूर डालेगी और इससे घर-बार की सुंदरता भी बढ़ेगी। घर में लगे आयुर्वेदिक पौधे छोटी-मोटी बीमारी में भी काम आएंगे। यही नहीं, लोगों को अपनी फैक्टरी, स्कूल, अस्पताल या अन्य स्थानों के आंगन या छत पर नीम आदि के पौधे जरूर लगाकर प्रकृति को हराभरा बनाने में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान देना चाहिए। अगर देश के हर शहर के लोग किसी भी तरह का छोटा-सा पौधा लगाएं और उसकी देखभाल की जाए तो देश में करोड़ों पौधे हो जाएंगे।