दो दिन नहीं आएगा पानी

ज्वालामुखी में आज और कल सप्लाई बंद, नई मशीनरी से जोड़ने का काम शुरू

ज्वालामुखी – जल शक्ति विभाग ज्वालामुखी के सहायक अभियंता प्यारेलाल ने बताया कि ज्वालामुखी की नई पेयजल योजना को सुचारू रूप से नियमित करने के लिए नई मशीनरी को पाइप लाइन से जोड़ने के लिए तकनीकी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए ज्वालामुखी में तीन व  चार जुलाई को पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके लिए जनता का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि 5.30 करोड़ की नई पाइप को जोड़ दिया गया है। अब मशीनरी जोड़नी बाकी है, जिसके लिए विभाग को दो दिन के समय की जरूरत है। इसलिए तीन व चार जुलाई को ज्वालामुखी में पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी। उन्होंने कहा कि अब नई स्कीम से पानी लोगों को मिलेगा, जिससे शहर के पीने के पानी की समस्या को दूर किया जाएगा। पहले ज्वालामुखी में तीन पंपों से सप्लाई की जाती थी। अब नई मशीनों से आधुनिक मशीनरी की सहायता से छह पंपों से पानी की सप्लाई होगी, जिससे पेयजल संकट दूर हो जाएगा।

निजी जमीन पर पाइप लाइन बिछाने पर गरजे ग्रामीण

लंबागांव । जल शक्ति विभाग ने ग्रामीणों की निजी जमीन व भूमि मालिकों की बिना अनुमति जमीन खोद पाइप लाइन डालने का कार्य किया ही जा रहा था कि जनता उग्र हो गई । मामला जलशक्ति विभाग भवारना के अंतर्गत कोटलू गांव का है।  लोगों ने इस बात की भनक लगते ही उक्त जगह पर विरोध करना शुरू कर दिया। विभाग द्वारा बिना बताए पेयजल योजना से सिंचाई के प्रोजेक्ट को पानी देने पर स्थानीय जनता प्रधान चंचला देवी व उपप्रधान रवि कुमार के नेतृत्व में आए लोगों ने बताया कि विभाग ने ग्रामीणों की जमीन को बिना बताए सिंचाई के लिए खोदना शुरू कर दिया है। यह जमीन लोगों की निजी है । अधिशाषी अभियंता अश्वनी कुमार ने मौके की निजाकत को देखते हुए पाइप को उखाड़ दिया । इनका कहना है कि यहां हॉर्टिकल्चर व एग्रीकल्चर का ज्वाइंट प्रोजेक्ट है, जहां 200 के करीब पौधे लगा दिए गए हैं। वहां पर पानी की जरूरत थी अतः उसके लिए पानी की जरूरत थी, लेकिन लोगों के विरोध के बाद काम रोक दिया गया है।