एक ही पद से रिटायर हो रहे 90 फीसदी टीचर

सुंदरनगर-हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ का प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में अपनी मांगों के लिए शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज से सचिवालय शिमला में मिला। शिक्षा मंत्री ने विज्ञान अध्यापक संघ की समस्त मांगों को सुना और आश्वस्त किया कि जैसे ही स्थितियां अनुकूल होंगी, हर समस्या चरणबद्ध तरीके से पूर्ण की जाएगी। उन्होंने कहा कि विज्ञान अध्यापकों का प्रायोगिक भत्ता 150 से 1000 रुपए, प्रदेश में कार्यरत प्रशिक्षित स्नातक अध्यापकों को 15 वर्ष के कार्यकाल के उपरांत एक अतिरिक्त वार्षिक वेतन वृद्धि की भी मांग की है, क्योंकि 90 प्रतिशत अध्यापक एक ही पद पर रह कर सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इन अध्यापकों की पदोन्नति नहीं हो रही है। हिमाचल प्रदेश में सभी माध्यमिक पाठशाला में मुख्य अध्यापक के पद आरटीई के अंतर्गत सृजित किए जाए। हिमाचल प्रदेश में प्रारंभिक शिक्षा को पूरी तरह से लागू किया जाए। मुख्य अध्यापक से प्रधानाचार्य एवं प्रवक्ता से प्रधानाचार्य के 60-40 के अनुपात के साथ किसी भी प्रकार की छेड़खानी न की जाए।