गुरु नानक पब्लिक स्कूल के छात्रों ने मारा मैदान

डलहौजी-गुरु नानक पब्लिक स्कूल डलहौजी के होनहारों ने सीबीएसई की दसवीं के परीक्षा परिणाम में बेहतर प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। स्कूल के 90 विद्यार्थियों ने सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा दी थी। इनमें से सात विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक व 18 विद्यार्थियों ने 80 से 90 प्रतिशत के बीच अंक हासिल कर स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। गुरुनानक पब्लिक स्कूल डलहौजी के प्रधानाचार्य नवदीप भंडारी ने बताया कि गोरखपुर के वासी कुशाग्र जयसवाल ने 500 में से 485 अंक हासिल कर स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया है। डलहौजी कैंट की नंदिनी ने 500 में से 480 अंक लेकर दूसरा व गाजीपुर के वासी प्रसून सिंह ने 500 में से 479 अंक हासिल कर स्कूल में तीसरा स्थान पाया है। उन्होंने बताया कि बताया कि बनीखेत के निलेश व वंशिका, बाथरी की रोशनी व अमृतसर के नवदीप जसवाल ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। विशेष ठाकुर, ठाकुर अनमोल सिंह, मन्नत महाजन, शुभम, विराज तलवार, तरुश खतन, उदय कुमार, परिक्षित जर्याल, प्रथम पाल, कुलबीर सिंह, सिमरन शर्मा, ओजस्वी ठाकुर, विजय लक्ष्मी, आयूष, अतुल शर्मा व तमन्ना शर्मा ने 80 से 90 प्रतिशत के बीच अंक हासिल किए हैं। प्रसून सिंह व नंदिनी ने रिटेल मेनेजमेंट विषय में 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं। उधर, स्कूल के चेयरमैन कैप्टन एनएस भंडारी व प्रिंसीपल नवदीप भंडारी ने इस शानदार उपलब्धि पर विद्यार्थियों को आर्शीवाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए स्कूल स्टाफ  की भी सराहना की है।